; शादी में छपा एक अनोखा कार्ड जमकर हो रही है हर जगह तारीफ
शादी में छपा एक अनोखा कार्ड जमकर हो रही है हर जगह तारीफ

शादी की बात आते ही सबसे पहले सब का ध्यान एक ही तरफ जाता है शादी का कार्ड कैसा हो आजकल तो शादी के कार्ड को लेकर बहुत बड़ा क्रेज़ देखने को मिलता है। खासकर बॉलीवु़ड और बड़े-बड़े औध्योगपतियों की शादी में तो एक-एक कार्ड की कीमत लाखों में होती है।

शादी का कार्ड हर व्यक्ति छपवाता है चाहे वो आमीर हो या गरीब आजकल एक एमएलए की बेटी के शादी का कार्ड खूब सुर्खियां बटौर रहा है। आपको बता दें ये एक अनोखा कार्ड है आजतक ऐसे कार्ड के बारे में किसी ने नहीं सुना होगा।

दरअसल ये मामला केरल में तुनर से विधायक वी अब्दुर्रहमान अपनी बेटी की शादी में इकोफ्रेंडली कार्ड बनवाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपनी बेटी की शादी में कुछ ऐसा कार्ड

छापवाए जिसको मेहमान कभी भूल ही नही पाएगें। उन्होंने जो अपनी बेटी रिजवाना की शादी के लिए जो कार्ड बनवाए हैं वो पूरी तरह से हाथ से बने हुए है।

आपको बता दें कार्ड को फूलों और सब्जियों के बीज से सजाया गया है,और साथ ही इन कार्डों को रिसाइकल भी किया जा सकता है इसमें हाथ से बने पेपर का यूज़ किया गया है।22 जुलाई को होने वाले रिशेप्सन के लिए खास तरीके के कार्ड बनवाए गए हैं।

अकसर देखा जाता है जब भी किसी शादी होती है तो शादी का कार्ड बड़े ही मोहब्बत के साथ दिया जाता है लेकिन हम सब लोग या तो कार्ड को फाडकर फेंक देते हैं या जला देते हैं।  ऐसा अमुमन लोग करते हैं। अब्दुर्रहमान को ये आइडिया उनके एक दोस्त न दिया जो उन्हें काफी पसंद आया है। उन्होंने बताया कि ये 100% रिसाइकल किया जा सकता है इस पर भिंडी टमाटर आदि के बीज लगाए गए हैं। एस कार्ड पर एक संदेश भी लिखा हुआ है कि एस पेपर पर थोड़ा पानी डालकर ज़मीन में दबा दें और रोज़ पानी दे तो सब्ज़ी भी उगा सकते हैं।

हर जगह ये कार्ड चर्चा को विषय बना हुआ है। इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है।

अगर हर शादी में ऐसे ही इको फ्रेंडली कार्ड का इस्तेमाल किया जाना चलन में आ जाए तो पर्यावरण को कुछ हद तक नुकसान न पहुंचाने में मदद मिलेगी।   

News Reporter
error: Content is protected !!