; श्री योगी आदित्यनाथ का लोक कल्याण का  संकल्प ही उनकी असली ताकत है- डा. जगदीश गाँधी - Namami Bharat
श्री योगी आदित्यनाथ का लोक कल्याण का  संकल्प ही उनकी असली ताकत है- डा. जगदीश गाँधी

लखनऊ, 9 अप्रैल। ‘प्रदेशवासियों की अतुलनीय सेवा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत छः वर्षो में विकास की धारा बहाई है, साथ ही प्रदेश के 25 करोड़ लोगों में अपने असाधारण व्यक्तित्व की जो छाप छोड़ी है, उसकी दूसरी मिसाल मिलना मुश्किल है। यह उद्गार आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने आज यहाँ आयोजित एक पत्रकार वार्ता में व्यक्त किये। डा. गाँधी ने कहा कि विगत छः वर्षो में योगी जी ने अपनी निःस्वार्थ सेवा भावना से यह सुनिश्चित कर दिया है कि प्रदेश के 25 करोड़ जनमानस ही उनका परिवार है और इस वृहत परिवार के एक-एक व्यक्ति का विकास करना व विकास का अवसर प्रदान करना ही उनका लक्ष्य है। श्री योगी जी सिर्फ प्रदेश व देश में ही नहीं अपितु सारी दुनिया में अपना एक अलग मुकाम रखते हैं और सारी दुनिया उन्हें सम्मान व प्रेरणा के तौर पर देखती है।

      डा. गाँधी ने कहा कि बीते छः वर्षों में योगी जी ने प्रशासनिक कौशल व दूरदर्शिता से प्रदेश के समावेशी विकास की परिकल्पना को धरातल पर उतारने का ऐसा अद्भुद कार्य किया है, जिसकी कुछ वर्षों पूर्व कल्पना करना भी मुश्किल था। सामाजिक विकास का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहाँ योगी जी की नजर न पहुँची हो। कानून व्यवस्था, कृषि उत्पादन, सामाजिक सुरक्षा, औद्योगिक विकास, शिक्षा, खेल, पर्यटन एवं संस्कृति, राजस्व, खादी एवं ग्रामोद्योग, नगरीय विकास, ग्राम्य विकास, चिकित्सा व स्वास्थ्य आदि अनेकानेक क्षेत्रों में विकास की धारा अपनी रफ्तार पकड़ चुकी है और वह दिन अब दूर नहीं जब अपना प्रदेश ‘वन ट्रिलियन डालर इकोनॉमी’ का गौरव हासिल करेगा। खुशहाल यूपी की यह तस्वीर जो कभी एक सपना थी, अब हकीकत बन चुकी है। इस अवसर पर प्रदेश के चहुमुँखी विकास हेतु मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को हार्दिक साधुवाद ज्ञापित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि शून्य से शिखर तक की योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक व सामाजिक यात्रा किसी के लिए प्रेरणास्रोत हो सकती है, जिन्होंने मात्र छः वर्षों के अल्प समय में ही प्रदेश का कायाकल्प कर दिया है।

News Reporter
error: Content is protected !!