; योग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के छात्रों ने जीती जूनियर चैम्पियनशिप ट्राफी - Namami Bharat
योग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के छात्रों ने जीती जूनियर चैम्पियनशिप ट्राफी

लखनऊ, 23 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने अन्तर-विद्यालयी योगा मीट के बालक व बालिका दोनों वर्गों की जूनियर चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। योगा मीट का आयोजन सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा किया गया, जिसमें लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। योगा मीट की प्रत्येक प्रतिभागी टीम में 5 छात्र सदस्य थे जिन्होंने 6 मिनट की समयावधि में 5 यौगिक आसनों का प्रदर्शन किया। प्रख्यात योग प्रशिक्षकों ने प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका निभाई। योगा मीट में विभिन्न विद्यालयों के छात्र टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. स्टेेशन रोड कैम्पस के छात्रों ने गरुणासना, पार्श्वकोसना, बकासन, पूर्ण सुप्त वज्रासन, एक पाद चक्रासन, योग निद्रासन, मत्यासन एवं पूर्ण धनुराषन आदि क्रियाओं में अपनी महारत सिद्ध कर बालक व बालिका दोनों वर्गों की जूनियर चैम्पियनशिप ट्राफी अपने नाम की। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्रों को योग करने की सलाह दी है।

            सी.एम.एस. अपने छात्रों को उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सदैव प्रोत्साहित करता है। सी.एम.एस. का मानना है कि योग हमारी महान साँस्कृतिक विरासत का ही एक अंग है तथापि वर्तमान जीवन शैली को देखते हुए यौगिक क्रियाओं से भावी पीढ़ी को अवगत कराना हम सबका परम दायित्व है ताकि एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज की स्थापना संभव हो सके।

News Reporter
error: Content is protected !!