; कालेज बोर्ड, अमेरिका के तत्वावधान में पीसैट परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों ने  रचा इतिहास - Namami Bharat
कालेज बोर्ड, अमेरिका के तत्वावधान में पीसैट परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों ने  रचा इतिहास

लखनऊ, 19 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के पाँच मेधावी छात्रों ने अमेरिका के कालेज बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित पीसैट परीक्षा में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जहाँ एक ओर सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की छात्रा आद्या त्रिपाठी ने कुल 1440 में से 1260 अंक अर्थात 99 परसेन्टाइल अर्जित कर अपने ज्ञान-विज्ञान व मेधात्व का लोहा मनवाया है तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्र कुंवर उत्कर्ष व प्रतीक राज, सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की छात्रा  शताक्षी राज एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की छात्रा इबा शाहीन ने 98 परसेन्टाइल अर्जित कर विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति का परचम लहराया है। इस परीक्षा में विश्व भर के 25 लाख से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। विदित हो कि पीसैट परीक्षा वार्षिक आधार पर आयोजित की जाती है और सैट परीक्षा के माध्यम से विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पीसैट परीक्षा के माध्यम से छात्र अपनी प्रतिभा का आकलन कर सैट परीक्षा की तैयारी करके विदेश में उच्चशिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। अमेरिका के प्रतिष्ठित कालेज बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पीसैट परीक्षा एक मानक परीक्षा है और अमेरिका के नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप कार्पोरेशन द्वारा सह-प्रायोजित है। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्वयं भी सैट परीक्षा व एपी एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) परीक्षा का सेन्टर है, जो सी.एम.एस. के अलावा लखनऊ व पूरे प्रदेश के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है।

News Reporter
error: Content is protected !!