; अब सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों में लगेगी हृदयाघात मे रामबाण एईडी मशीन - Namami Bharat
अब सी.एम.एस. के  सभी कैम्पसों में लगेगी हृदयाघात मे रामबाण एईडी मशीन

लखनऊ, 6 फरवरी: सिटी मोन्टेसरी स्कूल के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय में आज ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेशन (एईडी) मशीन का उद्घाटन व प्रदर्शन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एस.जी.पी.जी.आई., लखनऊ के कार्डियोलाजी विभाग के हेड प्रो. आदित्य कपूर ने सी.एम.एस. प्रधान कार्यालय पधारकर एईडी मशीन का शुभारम्भ किया एईडी मशीन का प्रदर्शन करते हुए डा. कपूर ने कहा कि एईडी मशीन हृदयाघात के मरीजों के लिए रामबाण है। कार्डिएक अरेस्ट उम्र का भेदभाव किये बिना कभी भी किसी को भी हो सकता है, ऐसे विषयों में जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि आकस्मिक हृदयाघात वाले मरीजों को समुचित मेडिकल सहायता उपलब्ध होने तक सी.पी.आर. के माध्यम से सुरक्षित किया जा सकता है। और यदि सी.पी.आर. कारगर न हो, तब ऐसी स्थिति में एईडी मशीन निश्चित रूप से मरीज की जान बचाने में बहुत मददगार है। डा. कपूर ने सलाह दी कि इस मशीन को प्रत्येक विद्यालय, कार्यालय, माल, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डो व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाना अत्यन्त उपयोगी है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. सदैव अपने छात्रों, शिक्षकों व कार्यकर्ताओं के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील है। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी ने डा. कपूर को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने डा. कपूर का आभार व्यक्त किया।‘सडन कार्डिएक अरेस्ट’ की स्थिति में जरूरी उपायों के लिहाज से सी.एम.एस. प्रबन्धन ने प्रधान कार्यालय व सभी कैम्पसों में एईडी मशीन लगाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. के टेक्निकल एडवाइजर श्री विनय गाँधी समेत सी.एम.एस. के वरिष्ठ अधिकारीगण, शिक्षक व कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने एईडी मशीन को उपयोग करने के तौर-तरीकों का सजीव प्रदर्शन देखकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

News Reporter
error: Content is protected !!