लखनऊ, 20 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकॉर्ड-2022’ के तीसरे दिन आज देश के विभिन्न राज्यों से पधारी छात्र टीमों के बीच काँटे का मुकाबला देखने को मिला। ‘कॉनकॉर्ड-2022’ के तीसरे दिन आज बालक वर्ग में 8 मैच एवं बालिका वर्ग में 3 मैच खेले गये और लगभग सभी टीमों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों को प्रभावित किया। पहला मैच सेंट जोसेफ कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, मध्य प्रदेश एवं कायनात इण्टरनेशनल स्कूल, बिहार के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला, जिसमें सेंट जोसेफ कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, मध्य प्रदेश ने 2-0 से जीत दर्ज की। चौक स्टेडियम के ग्राउण्ड-2 पर खेले गये पहले मैच में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, प्रयागराज ने सनबीम स्कूल, वरूणा, वाराणसी को 4-1 से हराकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया।
अन्य मुकाबलों में अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड ने लामार्टिनियर कालेज, लखनऊ को 3-0 से हराया। एक अन्य मुकाबले में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ ने कैम्ब्रिज कालेज, जयपुर, राजस्थान को 1-0 से, आर्चिड कालेज, नेपाल ने के.डी.बी. स्कूल, गाजियाबाद, उ.प्र. को 2-0 से जबकि एकतरफा मुकाबले में एवरेस्ट एकेडमी, नेपाल ने लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, मध्य प्रदेश को 10-0 के बड़े अन्तर से हराया। बालिका वर्ग के मुकाबलों में लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, मध्य प्रदेश ने सनबीन स्कूल, वरूणा, वाराणसी को 1-0 से जबकि सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा को 1-0 से हराया। इसी प्रकार, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, प्रयागराज एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ के बीच भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ ने जीत दर्ज की।