; बुराड़ी हत्याकांड का रहस्य खोलेगी यह महिला तांत्रिक, CBI को हाथ लगी सफलता
बुराड़ी हत्याकांड का रहस्य खोलेगी यह महिला तांत्रिक, CBI को हाथ लगी सफलता

नितिन उपाध्याय/रवि..राजधानी दिल्ली की सीमा से बाहर भी जाकर पूरे देश को झकझोर देने वाली घटना बुराड़ी सामूहिक रहस्मयी आत्महत्या से जुड़े तांत्रिक तक पहुँचने में आखिरकार CBI कामयाबी हो गयी है।इस घटना से जुड़ा तांत्रिक एक महिला है और भाटिया परिवार का घर बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर की बहन है। गौरतलब है कि इस सामूहिक आत्महत्या के मुख्य साजिशकर्ता परिवार के छोटे बेटे ललित ने मौत से पहले अपने कॉन्ट्रैक्टर को ही फोन किया था।

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाटिया परिवार से इस गीता मां नाम की महिला तांत्रिक के संबंध रहे थे। इस महिला तांत्रिक का दावा है कि वह भूत-प्रेत भगाती है और  पुलिस अब इस महिला तांत्रिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दिल्ली पुलिस अब महिला तांत्रिक से यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उसे भाटिया परिवार की आत्महत्या की योजना के बारे में पता था, क्या कभी ललित या परिवार के किसी अन्य सदस्य ने इस तरह का कोई संकेत दिया था।दिल्ली  पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि गीता माता का तंत्र विद्या में कितना दखल है।दिल्ली पुलिस इस बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या से जुड़ी सभी को इस महिला तांत्रिक से पता करने की कोशिश कर रही है।अनुमान लगाया जा रहा है कि इस तांत्रिक से इस घटना से रहस्य की पूरी परत खुलकर सामने आ जायेगी।

इसके अलावा पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगी है जिसमें भाटिया के कुछ सदस्यों हाथ में फर्नीचर के स्टूल ले जाते हुए दिख रहे है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन स्टूलों का प्रयोग आत्महत्या में किया गया है।अभी तक जांच में यह पूरी घटना तंत्र मंत्र औऱ अंधविश्वास से जुड़ी हुई लग रही है।जांच में अभी तक पूरी घटना अंधविश्वास के चारों ओर ही घूमती नजर आ रही है।अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इस घटना की काफी समय से प्रैक्टिस की जा रही थी।लेकिन इस महिला तांत्रिक के सामने आ जाने पर अब इस घटना के रहस्य से पर्दा उठता हुआ दिखाई दे रहा है।जो अभी तक रहस्यमयी बनी हुई थी।

News Reporter
error: Content is protected !!