; मध्य प्रदेश में मजदूरी नहीं मिलने पर सूबे के CM को बनाया फुटबॉल
मध्य प्रदेश में मजदूरी नहीं मिलने पर सूबे के CM को बनाया फुटबॉल

नितिन उपाध्याय/रवि..देश के राज्य मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव का रण बजने वाला है लेकिन चुनाव होने से पहले सूबे के सीएम शिवराज च्वहाण को बड़ा झटका लगा है। राज्य में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहै है इस गुस्से की एक तस्वीर भी सामने आयी है जिसमें मध्य प्रदेश की कुछ महिलाएं गुस्से में सीएम शिवराज की फोटो को फुटबॉल पर चस्पा कर उसमें गुस्से में किक मार रही है।

मीडिया के अनुसार, महिलाओं ने बताया कि जिस तरह सरकार ने जनता को फुटबॉल बनाकर किक मारी है ठीक उसी तरह हम भी सरकार को किक मारना चाहते है।बताया जा रहा है कि खंडवा में रेशम उत्पादक किसान पिछले 7 दिनों से धरना दे रहे हैं और  इन सभी का आरोप है कि चार साल पहले मनरेगा के तहत उन्होंने रेशम कीट उत्पादन के लिए पेड़ लगाए थे, लेकिन अभी तक उन्हें इसकी मजदूरी नहीं मिली है।

जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो वहां पर पहुंच कर महिलाओं और किसानों के ऐसा करने से रोका गया। किसानों का कहना है कि हमने इसको लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा है, लेकिन उसके बावजूद भी किसी तरह का एक्शन नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है बीते साल मंदसौर में हुई की मौत के बाद प्रदेश में किसानों का गुस्सा उबाल ले रहा है और अब मनरेगा मजदूरों का गुस्सा शिवराज सरकार के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर करता है।  

News Reporter
error: Content is protected !!