
फैजाबाद/समाज हित को सर्वोपरि मानकर मतदाता विवेकपूर्ण मतदान करें जिससे समाज को एक अच्छा प्रतिनिधि मिल सके और समाज का विकास हो सके उक्त बातें फैजाबाद पहुंचे प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कही।आज सोमवार को फैजाबाद आए चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाने के लिए प्रदेश के जिलों में बैठकें की जा रही है।
उसी कड़ी में आज फैजाबाद में भी अधिकारियों के साथ बैठक की गई।मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि मतदाता अपने वोट के महत्व को समझें और समझदारी व विवेकपूर्ण मतदान करें।इससे न केवल समाज का विकास होता है बल्कि देश के लिए भी एक अच्छा प्रतिनिधि सामने आता है।पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदान संबंधी शिकायतों के निपटारे के लिए भी सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान जागरूकता बढ़ाने के लिए अधिकारियों को भी आगे आना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व कहा जाने वाले चुनाव में मतदाता को निर्भीक होकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और समाज हित के लिए एक अच्छा प्रतिनिधि चुनना चाहिए।साथ ही साथ वेंकटेश्वर ने मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए कहा कि जो अधिकारी एक से अधिक जगह पर पंजीकृत हैं उनको दूसरी जगह से हटाया जाए ताकि बोगस वोट न पड़ सके।