; बंजर भूमि पर वृक्षारोपण कर रोजगार सृजन का दिया सन्देश
बंजर भूमि पर वृक्षारोपण कर रोजगार सृजन का दिया सन्देश

सन्तोषसिंह नेगी / रुद्रप्रयाग जिले में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भट्टवाडी मे 10 हेक्टेयर भूमि पर I.T.B.P. के  100 जवानो व शिक्षक सतेंद्रसिह भण्डारी की पहल तथा ग्रामीणों के सहयोग से हरड ,बहेडा व आँवला के 500 पौधौ का रोपण किया  जिलाधिकारी व विधायक ने नब्बे फीसदी पौधों की जीवितता होने पर सतेंद्रसिह भण्डारी की सराहना कियी

जिलाधिकारी ने कहा  बंजर भूमि में तिफाला वन के रूप में तैयार किया जा रहा है इसे पलायन रूक सकता और रोजगार के रूप अपनाया  जा सकता है। क्योंकि जो भूमि बंजर थी इसका उपयोग फलदार पौधौ रोपण से किया जा रहा है। पलायन रोकने के लिए बंजर भूमि पर वृक्षा रोपण कर नयी पहल शुरू की जा रही है।

इस अवसर पर विधायक  भरत सिंह चौधरी प्रमुख जगमोहनसिह रौथाण  कमाण्डेंट गिरीश चन्द्र पुरोहित डिप्टीकमाण्डेट राजकुमार सूबेदार मेजर  जगत उद्यानअधिकारी योगेन्द्र चौधरी जी सूचनाधिकारी ज्योति जी पूर्व प्रधानाचार्य श्री जयबीर सिंह भण्डारी जी प्रधानाचार्य खण्डूडी व्यापारसंघ अध्यक्ष  प्रकाश गैरोला सरपंच देवी प्रसाद पूर्व प्रधान एवम प्रधानपति शैलेन्द्र भण्डारी जी क्षेत्रपंचायत श्री यशपाल आदि मौजूद थे

 

News Reporter
error: Content is protected !!