; दधीचि कुण्ड की हजारों मछलियों की मौत,अधिशाषी अधिकारी की घोर लापरवाही उजागर
दधीचि कुण्ड की हजारों मछलियों की मौत,अधिशाषी अधिकारी की घोर लापरवाही उजागर
उत्तर-प्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रित नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी की घोर लापरवाही के कारण महर्षि दधीचि कुण्ड में पड़ी हजारों की सख्या में मछलियाँ आकस्मिक मौत की शिकार हो गयी ।
जानकारी के मुताबिक़ उत्तर-प्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रित नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी आर पी सिंह द्वारा का दधीच कुण्ड में पूर्व  अधिशाषी अधिकारी की भाँति रखरखाव पर ध्यान न देने की वजह से इतना बड़ा हादसा घटित हुआ जो लाखो श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र था देश विदेस से लाखो श्रद्धालुओ का जन सैलाब प्रति वर्ष दधीच ऋषि के यहाँ  आता है  जहाँ महर्षि दधीच ने वृत्तासुर को मारने के लिए गायों के द्वारा अपनी शरीर को समर्पित करके हड्डियों को इन्द्र देव को दिया जिससे भयंकर असुर का संघार हुआ ।
दधीचि कुण्ड
दूषित पानी व आक्सीजन की कमी बनी हजारो मछलियो के मौत का कारण
इस आस्था का केंद्र में आर पी सिंह अधिशाषी अधिकारी मिश्रित ने दधीच कुण्ड की मछलियो के पूर्व  अधिशाषी अधिकारी की भाँति रख रखाव पर ध्यान नही दिया जिससे वे आकस्मिक मौत की शिकार हो गयी ।
जानकारों की माने तो अगर पूर्व की भाँति आक्सीजन की गोलिया डाली जाती दूषित जल को फिल्टर करके उसमे डाला जाना जल निकास की व्यवस्था करना समय समय पर मत्स्य विभाग द्वारा जाँच करना खाद्य निरीक्षक द्वारा चेक करना आदि होता तो मछलियो की जान बच सकती थी जबकि घटना के बाद  एस डी ऍम मिश्रित ने जाँच टीम रख रखाव की टीम गठित कर दी ।
जबकि एस डी ऍम मिश्रित राजीव पाण्डेय का मानना है कि आक्सीजन की कमी के कारण दधीच कुण्ड में मछलियो की मौत हुई जिसमे प्रथम दृष्टया आर पी सिंह अधिशाषी अधिकारी मिश्रित की लापरवाही प्रतीत होती है उनसे इस कृत्य से सम्बंधित जवाब माँगा गया है इस सम्बन्ध में जो दोषी पाया जायेगा उस पर कार्यवाही होगी तथा एक समित भी गठित कर दी गयी है । देखना यह है भविष्य में क्या कार्यवाही की जा सकती है जनता आक्रोसित है आस्था की धार्मिक नगरी दधीच कुण्ड में खिलवाड जानते समझते कर हुए अधिशाषी अधिकारी मिश्रित ने की ।
News Reporter
error: Content is protected !!