
रूपेश श्रीवास्तव। योगी सरकार के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव सिंचाई व्यंकटेश अयोध्या पहुँचे और राम की पैड़ी का निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के कार्यों की प्रमुख सचिव ने समीक्षा की और उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के पहले सभी काम पूरे कर लिये जाएँगे। उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी की धारा अविरल होगी। दरअसल प्रदेश सरकार के दीपोत्सव की तैयारी में सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग व पर्यटन विभाग काम कर रहे हैं तीनों के अपने अलग-अलग कार्य हैं जो दीपोत्सव के पहले पूरे होने हैं। दरअसल सिंचाई विभाग के कार्यों का जायजा लेने प्रमुख सचिव अयोध्या पहुंचे और संबंधित अधिकारियों के साथ राम की पैड़ी का निरीक्षण किया इसके साथ ही प्रमुख सचिव ने सरयू के स्नान घाटों का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर दीपोत्सव के पहले सारे काम पूरे होने चाहिए।