; दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को झटका, एक साथ नहीं खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा! - Namami Bharat
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को झटका, एक साथ नहीं खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा!

टीम इंडिया को जल्द ही साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना है. 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया अभी से मुंबई में जुट गई है. वहीं दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम में कई बदलाव हुए हैं. वनडे टीम का कप्तान और टेस्ट का उपकप्तान बदला गया है. इस बदलाव को लेकर कई तरह की खबरें आईं और कई विवादों की बातें भी कही गई. वहीं अब ऐसी खबर आ रही है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं.

रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से पहले ही हट चुके हैं और उनकी जगह टीम इंडिया में प्रियांक पांचाल को शामिल किया गया है. ‘द टाइम्स इंडिया’ के रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने वनडे सीरीज से नाम वापस ले लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई को पहले ही बता दिया था कि वह जनवरी की शुरुआत में ब्रेक लेंगे. हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हो पायी है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है वहीं वनडे टीम की घोषणा होनी अभी बाकी है.

बता दें कि विराट ने टी-20 की कप्तानी अपनी मर्जी से छोड़ी थी, लेकिन वनडे की कप्तानी से BCCI ने उन्हें हटाया. यहीं नहीं BCCI ने रहाणे की जगह रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया. इसके बाद टीम के अफ्रीका निकलने से ठीक पहले रोहित चोटिल हो गए। रोहित की यह चोट कई तरह के सवाल खड़े करती है, खासकर जिस तरह इस चोट से जुड़ी खबरें सामने आई, उसके बाद इस पर सवाल उठने लाजिमी हैं. माना जा रहा था कि बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. विराट कोहली को बीसीसीआई ने अल्टीमेटम दिया था, लेकिन विराट ने खुद वनडे की कप्तानी नहीं छोड़ी

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!