; समायोजन से अपने मूल विद्यालय तैनात होंगे अब शिक्षामित्र
समायोजन से अपने मूल विद्यालय तैनात होंगे अब शिक्षामित्र

कन्हैया लाल यादव बलरामपुर अखिलेश सरकार में शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों की तैनाती न्यायालय के आदेश पर निरस्त होने के बाद पुनः शिक्षा मित्र बना दिए गए पूर्व सहायक अध्यापकों अपने मूल  मूल विद्यालयों में तैनाती का विकल्प का अवसर देकर समायोजन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिले में दो दिवसीय समायोजन के लिए काउंसलिंग जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान मे किया गया पहले दिन महिला वर्ग तथा दूसरे दिन  पुरुष वर्गों का समायोजन काउंसिल किया गया जिसमें शिक्षामित्रों ने दिए गए विकल्पों को- भरकर समायोजन संबंधित परिपत्र जमा किया गया काउंसलिंग कराया

  जनपद में 1576 प्राथमिक विद्यालय के लगभग 1050 समायोजित शिक्षामित्र तैनात है गत वर्ष शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षामित्रों की तैनाती न्यायालय से निरस्त किए जाने  के बाद समायोजित सहायक अध्यापकों को फिर से शिक्षामित्र बनाए जाने के बाद इन्हें अपने मूल विद्यालय अथवा दिए गए विकल्प को प्रस्तुत करने का अवसर देते हुए पहले दिन महिला वर्ग की काउंसलिंग के लिए डायट भवन में तीन काउंटर लगाए गए जिसमें 425 महिला शिक्षा मित्रों के सापेक्ष 267 शिक्षामित्रों ने अपने मूल विद्यालय तथा दिए गए विकल्प को प्रस्तुत कर संबंधित आवश्यक कागजात जमा किया दूसरे दिन पुरुष वर्ग के काउंसलिंग में 688 पुरुष शिक्षामित्रों के सापेक्ष 577 अभ्यार्थियों ने विकल्प प्रस्तुत कर पत्र जात जमा किया

बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि काउंसलिंग के बाद शिक्षामित्रों की तैनाती उनके मूल  विद्यालय पर प्राथमिकता के आधार पर समायोजित कर दिया जाएगा।

News Reporter
error: Content is protected !!