; अयोध्या में रामलला के समुचित दर्शन की व्यवस्था नहीं हुई तो RLD करेगी अनशन
अयोध्या में रामलला के समुचित दर्शन की व्यवस्था नहीं हुई तो RLD करेगी अनशन

फैजाबाद/अयोध्या रामलला के समुचित दर्शन की व्यवस्था कराने के लिए दिल्ली में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी लड़ रहे हैं तो अयोध्या में आज एक बस्ती के संत ने रिसीवर कमिश्नर को ज्ञापन देकर दर्शन की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है।आज अयोध्या में रामलला दर्शन में आ रही समस्याओं को लेकर बस्ती के सन्त व राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव चंद्रमणि पांडे ने आज रामलला के रिसीवर व मंडलायुक्त मनोज मिश्र को ज्ञापन देकर समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।

चंद्र मणि पांडे ने कहा कि नया घाट से लेकर रामलला गर्भगृह तक गंदगी का अंबार है जिसे जल्द से जल्द साफ कराया जाए।उन्होंने कहा कि दर्शनार्थी बरसात में पानी गर्मी में धूप में खड़े होकर दर्शन के लिए लाइन में खड़े होते हैं। इनके लिए व्यवस्था कराई जाए ताकि गर्मी में हवा पानी का बरसात में खड़े रहने की व्यवस्था कराई जाए ताकि दर्शनार्थी समुचित रुप से दर्शन कर सके।उन्होंने यह भी कहा कि गर्भगृह में रामलला के दर्शन बहुत दूर से होते हैं ऐसे में रिसीवर रामलला के दर्शन कराने के लिए सीसीटीवी फुटेज से लाइव प्रसारण के द्वारा दर्शनार्थियों को दर्शन कराया जाए।

चेतावनी देते हुए चंद्रमणि पांडे ने कहा कि अगर दर्शनार्थियों के लिए दर्शन की समुचित व्यवस्था नहीं कराई गई तो 13 जुलाई से वो अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अंजाम की परवाह नहीं है इसका अंजाम क्या होगा उसकी परवाह नहीं लेकिन रामलला के दर्शन की समुचित व्यवस्था के लिए 13 जुलाई से अनशन शुरू करेंगे।

News Reporter
error: Content is protected !!