
राज कुमार शर्मा/ दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-12 में हुई इंटर स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में नोए़़डा की टीम ने सर्वाधिक मेडल जीते। इस चैम्पियनशिप में अलग-अलग राज्यों की टीमों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें नोएडा की टीम को सर्वाधिक गोल्ड मेडल मिले। सबसे ज्यादा गोल्ड लाने की वजह से प्रथम पुरस्कार की ट्रॉफी भी नोए़डा टीम ने ही जीती। इस चेम्पियनशिप में अलग-अलग भारवर्ग और आयुवर्ग के हिसाब से फाइट कराई गई। इसमें कोच भोला नाथ शर्मा के स्टूडेट विकल्प शर्मा और लवन्या सिंह को गोल्ड, ऋषि भाटिया और एमी सांधु को सिल्वर तथा आकाश यादव को ब्रांज मेडल मिला वहीं कोच मनीष के स्टूडेट क्रीति ठाकुर, नवीन सिंह और सागर कुमार को गोल्ड तथा अलंकृत , समारा वर्मा, रवी यादव और कुमकुम सिंह को ब्रांज मेडल मिला। इसे देखते हुए अब यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है की हमारे देश के युवा और बच्चे अब सिर्फ क्रिकेट ही नहीं दूसरे खेलों में रुचि ले रहे हैं और देश को अन्य खेलों में भी आगे बढ़ाने के लिए जुये हुए हैं। कोच भोला नाथ बताते हैं की उनके बच्चे अभी दिन में 2 घंटे से भी ज्यादा प्रेक्टिस करते हैं,और बच्चे ना केवल स्टेट बल्की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।