; फैजाबाद पहुँची माहिरा नकवी, मकबरा परिसर में गंदगी देख भड़की
फैजाबाद पहुँची माहिरा नकवी, मकबरा परिसर में गंदगी देख भड़की

फैजाबाद/अल्पसंख्यक विकास कार्यों की प्रदेश प्रभारी व भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की छोटी बहन माहिरा नकवी आज नवाबों की नगरी फैज़ाबाद पहुंची जहां पर उन्होंने वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक स्थल इमामबाड़ा, जवाहर अली खान, मकबरा चौक एकदरा व तिनदरा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मकबरा परिसर में गंदगी पाई जाने पर माहिरा नकवी भी नाराज हुई उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी मुतवल्ली की होती है लेकिन मुतवल्ली अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं रहे हैं और घरों में आराम कर रहे हैं।

यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान माहिरा नकवी ने जनता के सामने मोदी और योगी के विकास कार्यों की सराहना भी की। फ़ैज़ाबाद पहुंची माहिरा खान ने इमामबाड़ा स्थित जामा मस्जिद के अजा खाने में ज़ियारत भी की। इस दौरान इमामबाड़ा में शिया उलेमाओं ने उनका स्वागत भी किया।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक के विकास कार्यों की निगरानी के लिए माहिरा नकवी प्रदेश प्रभारी बनाई गई है। भाजपा पार्टी के आदेश पर माहिरा नकवी ने फैजाबाद पहुँचकर मोदी सरकार के चार सालों में किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा और भाजपा पार्टी की उपलब्धि को भी गिनाया। बता दें कि माहिरा नकवी भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की छोटी बहन है।

 

News Reporter
error: Content is protected !!