; जादूगर कुलदीप के खौफ में डूबा इंग्लैंड, मर्लिन मशीन का ले रहा सहारा
जादूगर कुलदीप के खौफ में डूबा इंग्लैंड, मर्लिन मशीन का ले रहा सहारा

नितिन उपाध्याय/रवि..इंग्लैंड दौरे पर गयी टीम इंड़िया इन दिनों तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है. मंलवार को हुए पहले टी 20 में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया।इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 24 रन देकर 5 विकेट लिए जिससे इंग्लैंड के खिलाड़ी कुलदीप के खौफ से बाहर नहीं निकल पाए। मंगलवार को हुए इस टी 20 में इंग्लैंड की टीम कुलदीप यादव के सामने बेबस नजर आई।

शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी 20 में भारत एक बार फिर से इंग्लैंड को धूल चटाकर तीन टी 20 मैचों की सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा।लेकिन इस बार इंग्लैंड कलाई के जादूगर कुलदीप यादव के जाल को भेदने की कोशिश कर रहा है।इंग्लैंड ने अपने अभ्यास सत्र में बर्लिन मशीन का सहारा लिया है।इससे पहले भी इस मशीन का प्रयोग इंग्लैंड कर चुका है।साल 2005 में एशेज सीराज के दौरान इंग्लैंड ने बर्लिन मशीन का प्रयोग किया था क्योंकि उस समय अॉस्ट्रेलिया के पास शेन वार्न जैसा स्पिन गेंदबाज था। लेकिन अब भारतीय टीम में दो कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और यजुवेन्द्र चहल मौजूद है।

एक टी 20 के बाद ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बर्लिन मशीन को प्रैक्टिस के लिए बुला लिया है।खुद मेजबान कप्तान इयान मोर्गन कह भी चुके है अगर इंग्लैंड को भारत को कड़ी टक्कर देनी है तो कलाई के गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

News Reporter
error: Content is protected !!