; Madhya Pradesh: कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों पर हाई कोर्ट, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन को लेकर पूरी तैयारी- ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा - Namami Bharat
Madhya Pradesh: कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों पर हाई कोर्ट,  अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन को लेकर पूरी तैयारी- ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 20 नए केस मिले हैं जिनमें 14 भोपाल से और 5 इंदौर और प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 119 है

नेशनल मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर प्रदेश  सरकार अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर ग्रह मंत्री ने बताया की प्रदेश में कोरोना को लेकर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन को लेकर पूरी तैयारी राज्य सरकार ने कर दी है | 

पिछले 24 घंटो में 20 नए मामले दर्ज 

ग्रह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में  कोरोना  के 20 नए केस मिले हैं जिनमें 14 भोपाल से और 5 इंदौर से है और वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 0.04 % और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 119 है।

नए वैरियंट से प्रदेश में अलर्ट

हाल ही में प्रदेश  में कोरोना को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एक बार फिर स्कूल 50% क्षमता से खुलेंगे। यानी एक बच्चा 6 दिन में से 3 दिन ही पढ़ने जाएगा। ऑनलाइन क्लासेस बंद नहीं होंगी, ताकि पेरेंट्स के पास विकल्प रहे। उनकी इच्छा होगी तो ही बच्चे स्कूल जाएंगे। बिना अनुमति के बच्चे स्कूल नहीं बुलाए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। नए वैरिएंट के चलते प्रदेशभर में अलर्ट किया गया है।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!