; लखीमपुर में मानवता तार तार, प्रसूता को अस्पताल में नवजात बच्चे सहित फर्श पर लिटाया
लखीमपुर में मानवता तार तार, प्रसूता को अस्पताल में नवजात बच्चे सहित फर्श पर लिटाया

लखीमपुर/ यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी में एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसने मानवता को भी शर्मशार कर दिया है। लखीमपुर में एक बार फिर स्वास्थ विभाग की लापरवाही सामने आई है, स्वास्थ्य विभाग की इस शर्मनाक करतूत ने पूरी मानव जाति की मानवता पर ही सवाल खड़े कर दिए। लखीमपुर के एक अस्पताल में प्रसूता को नवजात बच्चे सहित फर्श पर लिटाया गया।  

यह पूरा घटनाक्रम की तश्वीर कैमरे में कैद हो गयी. जिससे यह मंजर देखकर हड़कंप मच गया। यह निघासन सी एच सी का ये कारनामा है पहले भी ऐसे कारनामों में विवादों में रही है। जब जिम्मेदारों से इस बारे में पूछा गया तो वह मौन है और कैमरे पर कुछ भी कहने से कतरा रहे है।

यह पूरा मामला लखीमपुर खीरी के निघासन सी एच सी का है जहां दुबहा निवासी रीता  को डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे प्रसव के बाद नवजात बच्चे सहित जमीन पर लिटा दिया । जहां न रोशनी का इंतजाम था और न इतनी गर्मी में पंखों का पीड़ित के अनुसार जब अस्पताल कर्मचारियों से इस बाबत बात की तो किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया और अब जब ये शर्मनाक तश्वीर कैमरे में कैद हुई तो विभाग में हड़कंप मचा पर जिम्मेदार अब भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे है।

 

News Reporter
error: Content is protected !!