; कुमार स्वामी बोले- किसी की कृपा से नहीं हूँ सीएम, सिध्दारमैया के वायरल वीडियो से भूचाल
कुमार स्वामी बोले- किसी की कृपा से नहीं हूँ सीएम, सिध्दारमैया के वायरल वीडियो से भूचाल

नितिन उपाध्याय/रवि..कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भले ही कांग्रेस के समर्थन से सीएम बन गए हो लेकिन कुमारस्वामी बिना किसी की दया दृष्टि के सीएम बनने का राग अलाप रहे है।सीएम के इस तरह के बयान से लगता है कि जेडीएस और कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है।इससे पहले कुमारस्वामी कहते रहे कि मैं कांग्रेस की दया से सीएम बन पाया हूँ लेकिन अब वह अपना राग और सुर बदल गए है और कह रहे है कि वह किसी की दया से कर्नाटक के सीएम नहीं बने है।

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पूर्व सीएम सिद्धारमैया एक बैठक कर रहे हैं और इस वीडियो में सिद्धारमैया कह रहे हैं कि जब ये सरकार बजट तैयार कर लेगी तो राहुल गांधी के पास परमिशन लेने के लिए जाएगी. जिसके बाद से ही कुमारस्वामी का ये बयान सामने आया है।

वीडियो में बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया कह रहे हैं कि जो बजट उन्होंने पेश किया था, वही आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं सिद्धारमैया को लग रहा है कि अगर नया बजट पेश किया जाता है तो पूरी तरह से फोकस JDs की तरफ शिफ्ट हो जाएगा. हालांकि, कुमारस्वामी का कहना है कि जब कई विधायक नए चुनकर आए हैं तो बजट भी नया बनना चाहिए।

वहीं सरकार में मंत्री UT खाडेर का कहना है कि दोनों पार्टियों के बीच किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है उन्होंने कहा कि भेदभाव की खबरें केवल अफवाह मात्र है।दोनों राजनीतिक पार्टियां आपस में तालमेल बनाए हुए है।वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि कर्नाटक के पू्र्व सीएम येदियुरप्पा ने भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह से अहमदाबाद में मुलाकात की और कर्नाटक में फिर से सरकार बनाने की कोशिश हो रही है।हालांकि इस मुलाकात में आगामी लोकसभा चुनाव की भी चर्चा हुई।

News Reporter
error: Content is protected !!