; कनिका की लापरवाही से हिले हाइपरटेंशन पार्टियों के शौकीन
कनिका की लापरवाही से हिले हाइपरटेंशन पार्टियों के शौकीन

कनिका कपूर कोरोना पाजिटिव पाई गई हैं। एयरपोर्ट स्‍टाफ की लापरवाही ने सैकड़ों लोगों की जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया है। कनिका 15 मार्च को लंदन से लखनऊ पहुंची थीं। एयरपोर्ट पर वह ग्राउंड स्‍टाफ की मदद से वॉशरूम में छिपकर भाग निकली। कनिका रविवार को महानगर के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पेज थ्री पार्टी आयोजित की थी, जिसमें बड़े-बड़े लोगों का जमावड़ा हुआ था।

इस पार्टी में ब्‍यूरोक्रेसी और सत्‍ता के गलियारों से जुड़े लोग भी शामिल हुए थे। कनिका का रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद से पार्टी में शामिल हुए लोगों में हडकम्‍प मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कनिका ताज होटल में भी आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।

कनिका के आसपास या पार्टी में शामिल होने वाले अधिकारी, नेता, मंत्री, कैटररर हर कोई दहशत में है। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जय प्रताप सिंह, राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्‍यंत सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद समेत कई बड़े लोग शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि इस जानकारी के बाद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अपनी जांच करवायेंगे।

कनिका कपूर की इस हरकत के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग तेजी पकड़ने लगी है। जिस अपार्टमेंट में कनिका का परिवार रहता है, उसमें रहने वाले लोग दहशत में हैं और अपना फ्लैट छोड़कर सुरक्षित स्‍थानों पर जा रहे हैं। किसी और व्यक्ति में कोरोना लक्षण नहीं मिले हैं, केवल सिंगर पॉजिटिव पाई गई हैं। कनिका ने बेबी डॉल, जुगनी, चिट्टियां कलाइयां और देसी लुक जैसे तमाम सुपरहिट गाने गाए हैं।

प्रदेश के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने अपने टि्वट में कहा है कि इससे ज़्यादा आपराधिक त्रुटि क्या हो सकती है भला, UK निवासी हैं, 15 को लंदन से आईं, ये जानते हुए भी लंदन में ये बीमारी चरम पर हैं, ये घूमती रहीं, पार्टियाँ करती रहीं, दुखद ये है कि ये भी प्रबुद्ध व पेज -3 सेलेब्रिटी कहलाती हैं, और वे लोग भी जो इनकी पार्टी में रहे।

इस संदर्भ में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने दोका सामना को बताया कि रविवार को पारिवारिक जन्मदिन पार्टी में हम लोग इकत्रित थे।बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में कनिका कपूर भी थी। आज सुबह जैसे हमे पता चला अपने प्रमुख सचिव व विभाग के उच्य अधिकारियों से चर्चा किया। हमारा परिवार इसोलेट किया गया है।

हमें अगली सूचना तक घर मे ही रहने को कहा गया है, तो अब घर मे ही रहूंगा। जिलाधिकारी लखनऊ ने 31 मार्च तक सभी होटल्स, भोजनालय, मिठाइयों की दुकानें बंद करने का आदेश दिया है।इस बीच प्रशासन से जुड़े सूत्रों का दावा है कि कनिका कपूर के ऊपर कानूनी प्रक्रिया करने की तैयारी हो रही है।

कनिका ने भी अपनी सफाई में कहा है कि मुझे लंदन से आने के बाद नही  पता था कि वह कोरोना पॉजीटिव थीं। इसकी जनकारी उनको पार्टी के 4दिन बाद हुई। उन्होंने कहा कि मैं एयरपोर्ट से नियमतः आयी हूं।
 

News Reporter
error: Content is protected !!