; "मेरी माटी मेरा देश " के अंतर्गत निकाली गई कलश यात्रा
‘मेरी माटी मेरा देश’ के अंतर्गत निकाली गई कलश यात्रा

स्कूली बच्चों ने कलश सज्ज़ा प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

सीतापुर।देश की वीरों को नमन करते हुए “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने कलश सज्ज़ा प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करते हुए नगर में अमृत कलश शोभायात्रा निकाली।


खैराबाद स्थित पं. सूर्यदत्त आनन्दी सैगल इंटर कॉलेज में भारयोदय संस्था व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक दिवसीय कलश सज्ज़ा प्रतियोगिता व अमृत कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान के अध्यक्ष डॉ. दया शंकर श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के वीर वीरांगनाओ से हमें देश प्रेम की प्रेरणा लेनी चाहिए।विशिष्ट अतिथि के केंद्रीय विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य सावित्री देवी ने कहा कि ये अमृत कलश यात्रा में गांव-गांव घर-घर जाकर के मिट्टी एकत्रित करके इन अमृत कलशों में भर करके प्रदेश की लखनऊ और वहां से देश की राजधानी दिल्लीभेजी जायेगी।इस अवसर पर संस्था के सचिव गिरीश चंद्र,राहुल कुमार, डॉ रीमा, राम जी मिश्रा व सैकड़ो की संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

News Reporter
error: Content is protected !!