जियो हमेशा मार्केट में कुछ ना कुछ धमाका करता ही रहता है और इसी को जारी रखते हुए जियो लाया है दिवाली ऑफर और वो भी पूरी साल के लिए। इस ऑफर में आपको 1699 का रिचार्ज कराना होगा जिसमें आपको मिलेगा पूरी साल के लिए फ्री वॉइस कॉल,रोजोना 100 एसएमएस और 1.5 जीबी डाटा रोज पूरे एक साल तक और साथ ही पूरे 100 प्रतिशत तक का कैशबैक भी, जिसका इस्तेमाल जियो के सब्सक्राइबर 31 दिसम्बर से पहले तक कर सकते हैं।इस पैक की वैलिडिटी 365 दिन है और सब्सक्राइबर्स को कुल 547.5 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन डेटा लिमिट 1.5 जीबी है। डेटा और कॉलिंग फायदे के साथ यूजर्स को जियो सूट ऐप्स के लिए मुफ्त ऐक्सेस मिलता है। वहीं कैशबैक के तौर पर आपको 500 रुपये के तीन और 200 रुपये का एक कूपन मिलेगा। इन कूपनों का इस्तेमाल रिलायंस डिजिटल या रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर पर कर सकते हैं। इन कूपन को इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 5,000 रुपये की खरीददारी करनी होगी। इसके अलावा कई छोटे रिचार्ज भी हैं जिनमें आपको काफी छूट देखने को मिलती है।
वहीं अगर आपको जियो का जियोफोन 2 खरीदना है तो आप इसे पेटीएस पर होने वाली फ्लैश सेल से ले सकते हैं जिसमें आपको 200 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।