नितिन उपाध्याय/रवि..इंग्लैड में खेली जा रही तीन टी 20 मैचों की सीरीज के आखिरी फाइनल मैच में भारत ने हार्दिक पांड्या के आलरांउडर प्रदर्शन औऱ हिटमैन के शतक से 3 विकेट से विजयी होकर लगातार छठी टी 20 सीरीज अपने नाम की।
इस मैच के हीरो बेशक रोहित शर्मा रहे हो लेकिन एक समय मैच के नाजुक मोड़ पर हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर की गेंदबाजी कर 38 रन खर्च करके 4 अंग्रेज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। यह मैच का ऐसा वक्त था जब इंग्लैंड 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर खेल रहा था और इंग्लैंड क विशाल लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था।
यहां बरपाया पांड्या ने कहर
14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए पांड्या ने बाजी पलट दी और दो विकेट लेकर इंग्लैंड के रनरेट पर ब्रेक लगा दिया।पहले पांड्या ने इयान मोर्गन और फिर एलेक्स हेल्स को विकेटकीपर धौनी के हाथों कैच कराकर चला कर दिया।लगातार दो विकेट गिरने पर इंग्लैंड के रनरेट पर काफी फर्क आ गया।इसके बाद 18वे ओवर में भी पाड्या ने बेन स्टोक्स और बेयरस्टॉ को अपना शिकार बनाया।लिहाजा इंग्लैंड की टीम 9 विकेट पर 198 रन खड़ा करने में ही सफल हो पायी।
बल्ले से भी ढ़हाया कहर
जब 15वे ओवर में कप्तान कोहली आउट होकर पेलियन जा चुके थे तब सुरेश रैना के स्थान पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने बल्ले से कहर ढ़हाकर ताबड़तोड़ 33 रन 14 गेंदों पर कूट ड़ाले।ऐसा कारनामा करने वाले हार्दिक पांड्या पहले भारत के आलरांउड बने जिन्होंने 30 रन से ज्यादा रन और 4 विकेट एक ही मैच में चटके हो।