; ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह पंचत्तव मे विलीन, छोटे बेटे ने दी मुखाग्नि - Namami Bharat
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह पंचत्तव मे विलीन, छोटे बेटे ने दी मुखाग्नि

तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए। आज ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार हुआ है। बता दें कि, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह  के बेटे और भाई ने मुखाग्नि दी है।

Koo App

पंचतत्‍व में विलीन कैप्टन वरुण सिंह :

कैप्टन वरुण सिंह का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। हर किसी की आंख नम दिखाई दी। वही बेटे को विदाई देते समय पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह भावुक हो गए। इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैप्टन को सैल्यूट किया।

सीएम शिवराज ने कहा- ऐ मातृभूमि के सच्चे सेवक, तुम्हारे शौर्य को प्रणाम! माटी के कण-कण को, तुम पर रहेगा सर्वदा अभिमान! राष्ट्र सेवा की तुमने जो ज्योत जलाई, उसको हम सब करते हैं प्रणाम! शहीद ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह जी के चरणों में भोपाल के वैकुंठ धाम, संत हिरदाराम मुक्तिधाम में श्रद्धांजलि दी। वही सीएम ने शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के परिवार से संत हिरदाराम मुक्तिधाम में भेंट की। अब उनका परिवार मेरा और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश का परिवार है। उनके परिवार की सेवा एवं देखभाल अब हम सबका कर्तव्य है और हम पूरी निष्ठा से इसका निर्वहन करेंगे

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!