यज्ञविजय चतुर्वेदी/गोण्डा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रदेश में जारी अलर्ट के बाद से ही पुलिस महकमा चौकन्ना है, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी भी तरह की अनहोनी न होने पाए इसके लिए गोण्डा पुलिस विभाग अलर्ट है। इसी के मद्देनजर रखते हुए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है व रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर पैनी नज़र बनाये हुए है। सार्वजनिक स्थानों को भी चिन्हित कर पुलिस असमाजिक तत्वों पर भी नज़र रख रही है।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र कर्नलगंज क्षेत्राधिकारी जटाशंकर राव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज वेद प्रकाश श्रीवास्तव की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ कस्बे में स्थित बैंकों की सघन चेकिंग अभियान चलाया तथा बैंक कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। क्षेत्राधिकारी राव ने बैंकों में उपस्थित ग्राहकों को अपने एटीएम तथा पासबुक आदि की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
अधिकारियों द्वारा की गयी चेकिंग से बैंक कर्मचारियों सहित सभी खाता धारकों में सुरक्षा की भावना देखी गयी। साथ ही पुलिस ने शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों की गहन चेकिंग की। पुलिस द्वारा चलाये गए इस चेकिंग अभियान की शहर के लोंगों ने सराहना की। पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की भी जाँच की।