; निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित,मुफ़्त दी गईं दवाएं
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित,मुफ़्त दी गईं दवाएं

नैमिष शुक्ल। उत्तर प्रदेश सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा क्षेत्र के अंतर्गत जेएनडी इण्टर कॉलेज परसदा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसके तहत मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित की गईं ।

सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जेएन डी इण्टर कॉलेज परसदा मे मुख्य अतिथि के रूप में उप जिला मजिस्ट्रेट मिश्रिख राजीव पाण्डेय ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया तथा विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ.कमलेश कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा ने अपने फार्मासिस्ट अनिल कुमार के साथ डाक्टर टीम से मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित बीमार व्यक्तियो का परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित की जिसमे मुख्यतःअमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से जयन्त श्रीवास्तव अमित शुक्ल ने आयोजित शिविर में आये हुए क्षेत्रीय मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाएं वितरण करवाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उक्त शिविर में मरीज पहले अपना स्वास्थ्य संबंधित बीमारी का रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरांत बीमारी का जिक्र करते थे जिससे उनको उस काउंटर पर जांच के लिए भेजा जाता था परीक्षण उपरांत डॉक्टर द्वारा उनको स्वास्थ्य संबंधी उचित सलाह तथा बीमारी के इलाज हेतु निशुल्क दवा दी जाती थी। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एसपी सिंह ने भी अपनी सहभागिता निभायी ।

News Reporter
error: Content is protected !!