; नशे में धुत सिपाहियों ने रेलवे कर्मचारी को धुना , गुस्साए कर्मचारियों ने ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन
नशे में धुत सिपाहियों ने रेलवे कर्मचारी को धुना, गुस्साए कर्मचारियों ने ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन

फैजाबाद/ फैजाबाद में जीआरपी के 3 सिपाहियों ने रेलवे के लोको पायलट के कर्मचारी की आज दोपहर पिटाई कर दी। पिटाई से नाराज लोको पायलट कर्मचारी नरसिंह यादव और उसके साथी आक्रोशित हो उठे और प्लेटफार्म नंबर दो पर आ रही गंगा सतलज एक्सप्रेस को रोककर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन देखते हुए एसएचओ जीआरपी ने तीनों सिपाहियों के खिलाफ जीआरपी थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात लोको पायलट कर्मचारी नरसिंह यादव को नशे में जीआरपी के तीन सिपाहियों ने पिटाई कर दी थी जिसके बाद रेलवे कर्मचारी ने आक्रोशित होकर ट्रेन रोक दी। लगभग 45 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर गंगा सतलुज एक्सप्रेस रुकी रही।

फैजाबाद जंक्शन पर ड्यूटी पर तैनात लोको पायलट कर्मचारी नरसिंह यादव का आरोप है कि ड्यूटी के दौरान नशे में 3 जीआरपी के सिपाहियों ने उसकी अकारण पिटाई कर दी। पिटाई के बाद जब शिकायत करने थाने पहुंचा तो थाने पर भी अभद्रता की गई ।अभद्रता के बाद रेलवे कर्मचारी ने अपने साथियों को सूचना दी जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म पर आ रही गंगा सतलज ट्रेन को रोक दी और नारेबाजी करते हुए पटरी पर बैठ गए।

मामला बिगड़ता देख एसएचओ जीआरपी ने आनन फानन में जीआरपी के सिपाही रवींद्रनाथ गौड़ कमलेश यादव व उमेश चंद्र वर्मा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया हालांकि रेलवे कर्मचारियों की मांग थी कि तीनो सिपाहियों को सस्पेंड किया जाए। मौके पर पहुंचे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने समझा-बुझाकर कर्मचारियों को शांत कराया।

 

News Reporter
error: Content is protected !!