; प्रयाग में होने वाले कुम्भ में धर्म संसद आयोजित करेगी विश्व हिंदू परिषद
प्रयाग में होने वाले कुम्भ में धर्म संसद आयोजित करेगी विश्व हिंदू परिषद

रुपेश श्रीवास्तव/फैजाबाद। विश्व हिंदू परिषद प्रयाग में होने वाले कुम्भ में धर्म संसद आयोजित करेगी। यह धर्म संसद 31 जनवरी 1 फरवरी 2019 को आयोजित होगी। प्रयाग में होने वाले कुंभ में देश भर के साधु संत शामिल होते हैं जिसके मद्देनजर विश्व हिंदू परिषद हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर धर्म संसद आयोजित करने जा रही है। प्रयागराज में कुंभ मेला मकर संक्रांति से शुरू होगा जो मोनी अमावस्या तक चलता रहता है। देश के सभी संतो महंतों व वैरागी अखाड़ों के एक 1 महीने के शिविर लगते हैं जिसमें संतों का जमावड़ा होता है जिसमें धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा।धर्म संसद में हिंदू समाज की आवश्यकताएं हिंदू समाज की समस्याओं पर सामूहिक चिंतन व देश का मार्गदर्शन किया जाएगा।

प्रयाग के कुंभ मेले में आयोजित होने वाले धर्म संसद को लेकर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपतराय अयोध्या पहुंचे और संतों महंतों से मुलाकात कर धर्म संसद के बारे में जानकारी दे रहे हैं। नवरात्र शुरू होने से पहले विश्व हिंदू परिषद देश के सभी साधु संतों से मुलाकात कर धर्म संसद के बारे में जानकारी देगी क्योंकि नवरात्र शुरू होते ही सभी संत महंत पूजा पाठ में जुड़ जाते हैं जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद नवरात्र के पहले ही साधु संतों से मुलाकात कर रही है। प्रयाग में होने वाले धर्म संसद के पहले विश्व हिंदू परिषद 5 अक्टूबर को दिल्ली में धर्म संसद आयोजित कर रही है जिसमें देश के प्रमुख संत महंत ही शामिल होंगे वह ऐसे  संत होंगे जिन के विचार देश के सभी संत मानने को तैयार होते हैं।

News Reporter
error: Content is protected !!