संक्रामक रोग नियंत्रण माह शुरू, 31 जुलाई तक चलेगा जागरूकता अभियान

फैजाबाद/यूपी के जनपद फैजाबाद में आज से विशेष संक्रामक रोग नियन्त्रण माह शुरू हुआ जो 31 जुलाई तक चलता रहेगा.जागरूकता अभियान के लिए आज विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता व जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार-प्रसार व फांगिग तथा एण्टी लार्वा छिड़काव के लिए आधा दर्जन से अधिक वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

यह प्रचार वाहन विभिन्न शहरी विशेषकर मलिन बस्तियों व ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर आम जनता को विभिन्न संचारी रोगों से बचाव व इसके उपचार के बारे में जागरूक करेगें। इस मौके पर पर बच्चों द्वारा एक रैली निकालकर आमजनता को जागरूक भी किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत संचारी रोगों एवं वेक्टर जनित रोगों (मलेरिया/डेंगू/चिकनगुनिया/जे0ई0/ ए0ई0एस0) के प्रति जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया जायेगा और इस अभियान में संचारी रोगों विशेषकर जे0ई0/ए0ई0एस0 की रोकथाम एवं प्रभावी नियन्त्रण के साथ-साथ आम ग्रामीण व शहरी जनता को जागरूक किया जाना है। जिससे जनता को भंयकर बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाए और आमजन का स्वास्थ्य बचाया जाए।

News Reporter
error: Content is protected !!