; पौड़ी में मौत का सफर, बस खाई में गिरी, 45 लोगों की दर्दनाक मौत
पौड़ी में मौत का सफर, बस खाई में गिरी, 45 लोगों की दर्दनाक मौत

संतोष नेगी/उत्तराखण्ड के जनपद पौड़ी के ब्लॉक नैनीडांडा के पिपली भौन मोटर मार्ग पर आज सुबह एक यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।जिससे बस में सवार 45 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बस संख्या UK12 C 0159 जनपद पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग से होकर रामनगर जा रही थी।जानकारी के अनुसार आज करीब सुबह 8.45 बजे नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर ग्वीन पुल के पास बस अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे खाई में जा गिरी गई।

वहीं सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुँचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। सूत्रोंं के मुताबिक बस 28 सीटर है और बस सड़क से करीब 60 मीटर नीचे संगुड़ी गदेरे(बरसाती नाले) में गिरी है। बस के खाई में गिरने पर बस के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों की चीख पुकार सुनकर सड़क पर आने जाने वाले लोग मौके पर पहुँचकर बस के नीचे दबे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन भी आनन फानन में मौके पर पहुँच गया।जिला आपदा कंट्रोल रूम ने बस दुर्घटना में 45 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है।

बता दें कि यह बस पिपली भौन मोटर मार्ग से होकर रामनगर जाती है। सूत्र यह बताते है कि बस 28 सीटर है लेकिन बस चालक और परिचालक ने बस की क्षमता से अधिक यात्रियों को बस में सवार किया था जिससे बस अनियंत्रित हो गयी और 60 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। लेकिन बस में सवार यात्रियों को यह मालूम नहीं था कि चालक और परिचालक की यह गलती उनके सफर को जीवन का अंतिम सफर बना देंगी। 

 

News Reporter
error: Content is protected !!