अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन की ख़बर से सारे देश में शोक की लहर दौड गई। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि एक युग का अंत हो गया भले ही अटल जी की देह हमारे साथ नही है लेकिन उनके विचार हमारे साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि अटल जी हमारे मार्गदर्शक थे और हमेशा रहेंगे।
आज भले ही हमारे बीच वाजपेयी जी नहीं है। लेकिन ये पक्तियां हमारे साथ हमेशा रहेंगी
मौत की उमर क्या है ? दो पल भी नहीं,
जिन्दगी का सिलसिला आजकल का नहीं ।
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं ?…
“जूझने का मेरा इरादा न था, मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,
रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई, यूं लगा जिंदगी से बड़ी हो गई।”
– अटल बिहारी वाजपेयी।
छत्तीसगढ़ निर्माता, भारत रत्न अटल जी देश को दुःख के सागर में छोड़ कर चले गये। देश के लिए जो उन्होंने किया वो शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। pic.twitter.com/1Cie4F7JFF— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) August 16, 2018