; जन्मदिन विशेषः इन रिकॉर्ड की वजह से सचिन कोहली का बाप है ये बल्लेबाज
जन्मदिन विशेषः इन रिकॉर्ड की वजह से सचिन कोहली का बाप है ये बल्लेबाज

नितिन उपाध्याय/रवि..आज के डिजिटल जमाने में युवा पीढ़ी भले ही पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को एक शानदार कमेंटेटर के रूप में जानते हो लेकिन इस महान टेस्ट ओपनर के रिकॉर्ड पर नजर ड़ाले तो सचिन कोहली उसके आस पास भी दिखाई नहीं देते।10 जुलाई 1949 को मुंबई में जन्में इस बल्लेबाज ने अपनी डेब्यू सीरीज में साल 1974 में खतरनाक वेस्टइंडीज के सामने 4 मैचों में 154.80 की औसत से 774 रन बनाए थे जो आज भी रिकॉर्ड बना हुआ है इस रिकॉर्ड के आस पास सचिन कोहली जैसे बल्लेबाज दिखाई भी नहीं देते है।

भारत का यह ओपनर 700 से ज्यादा रन एक सीरीज में बनाने वाला वेस्टइंड़ीज के खिलाफ आज भी पहला भारतीय बल्लेबाज है।साल 1978-79 में गावस्कर ने छः मैचों की घरेलू सीरीज में 91.50 की औसत से 4 शतकों की मदद से 732 रन बनाए थे। बता दें कि उस समय वेस्टइंड़ीज एक बहुत ही खतरनाक टीम हुआ करती थी।वेस्टइंड़ीज के खिलाफ रन बनाना हर किसी बल्लेबाज के बूते की बात नहीं थी।

इतना ही नहीं लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर को सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में रनों के अंबार लगाने का श्रेय भी हासिल है। सुनील गावस्कर ने सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में 125 मैचों में  10122 रन बनाए है। इन रनों में सन्नी के 34 शतक शामिल है।साल 1983 में महान डॉन ब्रेडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड को सुनील गावस्कर ने तोड़ दिया।

News Reporter
error: Content is protected !!