; बिहारः एक ही दिन में मोतियाबिंद की 65 ऑपरेशन, 13 की गई रोशनी, 12 की निकाली गई आंखें - Namami Bharat
बिहारः एक ही दिन में मोतियाबिंद की 65 ऑपरेशन,  13 की गई रोशनी,  12 की निकाली गई आंखें

बिहार के मुजफ्फरपुर के जूरन छपरा स्थित आई हॉस्पिटल में हुए मोतिया बिंद के ऑपरेशन में 65 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। बता दें कि यह ऑपरेशन 22 नवंबर को हुआ था। हालत इस कदर गंभीर है कि 12 लोगों की आंखें तक निकालनी पड़ी। इसको लेकर अब विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है।

बता दें कि मोतिया बिंद ऑपरेशन के एक हफ्ते बाद ही लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। करीब दो दर्जन लोगों की आंखों में इंफेक्शन हो गया। इंफेक्शन इस तरह बढ़ा कि उनकी आंखें निकालनी पड़ी।

इसको लेकर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “देश की सबसे बदहाल और फिसड्डी बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था का एक नजारा देखिए। मुजफ्फरपुर में 65 लोगों की आँखों का ऑपरेशन किया गया, 1 ही टेबल पर सबका ऑपरेशन, रोशनी तो दूर की बात, सभी की आँखें निकालनी पड़ी। मुख्यमंत्री जी और भाजपाई स्वास्थ्य मंत्री को जनता कोई लेना-देना नहीं।”

हालांकि इस ऑपरेशन का मामला गरमाता देख अधिकारियों ने आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम बनाई है। वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुजफ्फरपुर आई कैंप मामले में जांच के आदेश दिये गए हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर सख्त कार्रवाई होगी।

फर्जीवाड़े का अंदेशा: माना जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के चलते लोगों की आंखों में इन्फेक्शन फैल गया। जिसके चलते उन्हें आंखों की रोशनी खोनी पड़ी। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक मोतिया बिंद का ऑपरेशन करने के लिए डॉ एनडी साहू कॉन्ट्रैक्ट पर आये थे। जिन्होंने आई हॉस्पिटल में एक भी ऑपरेशन नहीं किया था। लेकिन आई-हॉस्पिटल में घटना के दिन से 27 नवंबर तक वो ऑपरेशन करते रहे। लोगों को इस मामले में फर्जीवाड़े का अंदेशा लग रहा है।

राज्य की समस्याओं पर बिहार सरकार पर बरसते हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट में कहा, “डबल इंजन सरकार के ट्रबलधारी रहनुमाओं, बिहार में कम से कम किसानों की तो दुर्दशा को जानिए, पहचानिए और समझिए! वैसे उनकी समस्याओं को दूर करने में ना आपमें सामर्थ्य है, ना समझ और ना इच्छाशक्ति। अगर आप किसान को बीज और खाद ही उपलब्ध नहीं करा पा रहे है तो किस बात का सरकार और डबल इंजन?”

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!