शुभम सिंह
बरेली पुलिस ने अवैध रूप से चोरी हुआ डीजल पेट्रोल के 57 ड्रम बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दरसल किला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बगरैन में चोरी हुआ पेट्रोल डीजल से स्टोर किया है और उसे मिलावट के साथ आसपास के क्षेत्रों में बेचा जा रहे है।
पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए छापा मारा तो मौके से 11400 लीटर पेट्रोल डीजल बरामद करने के साथ दो लोगों को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोग आंवला तेल डिपो के टैंकर से तेल चोरी करके नकली डीजल पेट्रोल बनाने के साथ बेचने का काम किया करते है।
पुलिस को बीते दिन तेल माफियों के बारे में सूचना मिली थी। जब पुलिस ने कार्रवाई की तो मौके से 11400 लीटर अवैध तेल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।