
गोंडा जनपद के तरबगंज तहसील में दशकों से लंबित नामांतरण वाद पर पीडित थक हार कर उच्च न्यायालय में याचिका संस्थित किया कि नामांतरण की सरसरी कार्यवाही में तहसील का चक्कर लगा रहा हूं लेकिन तहसील में सालों साल वकीलों की हडताल के चलते फैसला नहीं हो रहा है। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कौशल मणि त्रिपाठी ने बताया कि न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव ने मामले को गम्भीर मानते हुए बार एसोसिएशन तरबगंज के अध्यक्ष /मंत्री को 3 अगस्त2018 को नोटिस निर्गत कर हड़ताल से न्यायिक कार्यों में उत्पन्न अवरोध के सम्बंध स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जानकर बताते हैं कि राजस्व न्यायालयों में तरबगंज तहसील में अधिकांश कार्य दिवसों में हडताल के चलते न्यायिक कार्य नहीं हो पाता। जिससे हजारों मामले लंबित पडे हैं।