; एन्टी करप्शन ने 20000 रूपये की रिश्वत लेते बाबू को किया गिरफ्तार
एन्टी करप्शन ने 20000 रूपये की रिश्वत लेते बाबू को किया गिरफ्तार
नैमिष शुक्ला । उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में एन्टी करप्शन की टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय शिक्षा विभाग के एक बाबू को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.सहायक अध्यापक पद की नियुक्ति पाने वाली महिला से मांगे 50000 रूपये जिसकी शिकायत पर एन्टी करप्शन की टीम ने रंगे हाथो किया गिरफ्तार ।
जानकारी के अनुसार. महिला लता कुमारी का आरोप है कि नियुक्ति पत्र देने के एवज में वकार अहमद बाबू ने 20 हजार रूपये की डिमांड कर रहे थे,पूर्व में भी 75 हजार रुपये वकार अहमद बाबू द्वारा लिए जा चुके है.आरोपी वकार अहमद बाबू से पूछताछ के लिए एन्टी करप्शन की टीम उसे शहर कोतवाली ले आयी है.।
बरेली जनपद की निवासिनी लता कुमारी का सहायक अध्यापिका के पद पर सीतापुर जनपद में चयन हुआ था जिसका नियुक्ति पत्र बीएसए कार्यालय से मिलना था.इस बाबत जब लता कुमारी सम्बंधित वकार अहमद बाबू से मिली तो उन्होंने पहले उससे पैतीस व चालीस हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लिए,लेकिन रिश्वत में इतनी भारी रकम पाने के बावजूद भी नियुक्ति पत्र  वकार अहमद बाबू द्वारा नही दिया गया .जब लता कुमारी वकार अहमद बाबू पर दबाव बनाना शुरू कर किया तो उसने 25 हजार रुपये और मांगे. जिसकी शिकायत लता कुमारी द्वारा एन्टी करप्शन व्यूरो से की गयीं उसी सिलसिले में एन्टी करप्शन की टीम ने वकार अहमद बाबू को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथो गिरफ्तार किया ।
News Reporter
error: Content is protected !!