; बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद अमित शाह का जम्मू में पहला दौरा
गठबंधन टूटने के बाद अमित शाह का जम्मू में पहला दौरा

ज़ेबा ख़ान/ जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी गठबंधन टटने के बाद आज बीजेपी सरकार के अध्यक्ष अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं। अमित शाह जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आज जम्मू में बड़ी रैली करेंगें। ये रैली शाम पांच बजे  शुरू होगी।और साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और संघ के नेताओं से भी मिलेंगे। पीडीपी से गठबंधन तोड़ने के बाद अमित शाह का जम्मू में ये पहला दौरा है।

ऐसा माना जा रहा है शाह रैली के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में सरकार को छोड़ने के कारणों के बारे में बता सकते हैं। साथ ही जम्मूवासियों को भी संदेश दिया जाएगा कि वे पार्टी के लिए सत्ता से अधिक अहमियत रखते हैं। इस बीच अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को वे प्रजा परिषद आंदोलन पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन करेंगे। उसके बाद दिल्ली लौट जाएंगे। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम लाल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डॉ. अनीरबन गांगुली भी मौजूद रहेंगे।बीजेपी का ये मान रही है। अमित शाह का यह दौरा ना केवल पार्टी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकेगी बल्कि इसी दौरे के साथ राज्य में लोकसभा और राज्य के चुनावी की तैयारी शुरू हो जाएगी।

News Reporter
error: Content is protected !!