; अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षण ओलम्पियाड में सीएमएस शिक्षिकाओं का प्रशंसनीय प्रदर्शन
अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षण ओलम्पियाड में सीएमएस शिक्षिकाओं का प्रशंसनीय प्रदर्शन

लखनऊ, 9 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की छः शिक्षकाओं सुश्री आत्मिका जायसवाल, सुश्री हुमा परवीन, सुश्री रितु खन्ना, सुश्री नन्दिनी भारती, सुश्री फहमीना एरम सिद्दीकी एवं सुश्री आमरीन जैदी ने इण्टरनेशनल सेन्टा टीचिंग प्रोफेशनल ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है। सी.एम.एस. की इन शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग ओलम्पियाड एवं सेन्टा टीचिंग कोशिएंट टेस्ट (सेन्टा टी.क्यू.) में शानदार प्रदर्शन के उपरान्त इण्टरनेशनल स्तर पर सी.एम.एस. की अनूठी शिक्षण पद्धति का परचम लहराया है एवं विश्व के विभिन्न देशों से चयनित कुल 5000 शिक्षिकाओं में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

सी.एम.एस. शिक्षिकाओं के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु उनकी तस्वीर को ‘सेन्टा वाल ऑफ फेम’ पर प्रदर्शित किया जायेगा। सी.एम.एस. चौक कैम्पस की इन शिक्षिकाओं में आत्मिका जायसवाल, हुमा परवीन, रितु खन्ना एवं नन्दिनी भारती ने प्राइमरी मैथ्स विषय में जबकि फहमीना एरम सिद्दीकी ने जूनियर कक्षाओं के इग्लिश विषय में शिक्षण प्रतिभा का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन शिक्षिकाओं को बधाई दी है।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलम्पियाड (टी.पी.ओ.) का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षणेतर प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करना है।

News Reporter
error: Content is protected !!