; प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली समेत कई शहरों के लिए कल से 58 ट्रेन रद्द, देखें लिस्ट - Namami Bharat
प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली समेत कई शहरों के लिए कल से 58 ट्रेन रद्द, देखें लिस्ट

सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण कई तरह की दिक्कतें होती है. गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होता है तो ट्रेनों की टाइमटेबल पर भी असर होता है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली, प्रयागराज समेत दूसरे शहरों के लिए 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इन ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है. आप भी दिसंबर में जरूरी काम निपटाने या छुट्टियां बिताने की सोच रहे हैं तो खबर पढ़ लीजिए. हो सकता है आपकी ट्रेन भी कैंसिल कर दी गई हो.

इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला

04533-34 बरौनी-अंबाला

02054-54 अमृतसर-हरिद्वार शताब्दी

04683-84 अमृतसर-लालकुंआ

04003-04 नई दिल्ली-मालदा टाउन

04235-36 बरेली-बनारस

04307-08 बरेली-प्रयागराज

04265-66 बनारस-देहरादून

04673-74 शहीद एक्सप्रेस

04923-24 अमृतसर-गोरखपुर

04309-10 देहरादून-उज्जैन

04229-30 योगनगरी-प्रयागराज

02325-26 कोलकत्ता-नांगलडैम

02357-58 कोलकत्ता-अमृतसर

03429-30 मालदा टाउन-आनंद विहार

01817-18 नौचंदी

05011-12 लखनऊ-चंडीगढ़

05057-58 आनंद विहार-गोरखपुर

05013-14 काठगोदाम-जैसलमैर

05623-24 कामाख्या-भगत की कोठी

05903-04 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़

05909-10 अवध आसाम

05933-34 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर

एक या दो दिन रद्द रहेंगी ये ट्रेन

श्रमजीवी एक्सप्रेस:- 02391-सोमवार और 02392-मंगलवार

मुजफ्फपुर-आनंद विहार:- 02557- बुधवार और 02558- गुरुवार

दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण:- 03257- गुरुवार और 03258- शुक्रवार

धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस:- 03307-गुरुवार और 03308-शनिवार

रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह:- 05273 गुरुवार और 05274- शुक्रवार

वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस:- 05127- मंगल,गुरु, शनिवार और 05128- बुध, शुक्रवार व रविवार

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!