; नेशनल हैण्डराइटिंग प्रतियोगिता में  सी.एम.एस. छात्र को ‘सुपर परफार्मर अवार्ड’ - Namami Bharat
नेशनल हैण्डराइटिंग प्रतियोगिता में  सी.एम.एस. छात्र को ‘सुपर परफार्मर अवार्ड’

लखनऊ, 27 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस के कक्षा-1 के छात्र मोहम्मद जेन तारिक खान को नेशनल हैण्डराइटिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु ‘सुपर परफार्मर अवार्ड’ से नवाजा गया है। यह प्रतियोगिता भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चाइल्ड ड्रीम बूस्टर हब के संयोजकत्व में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी लेखन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. अलीगंज द्वितीय कैम्पस के इस प्रतिभाशाली छात्र ने सुन्दर लिखावट, स्पष्टता एवं उत्कृष्टता का प्रमाण अपनी लेखन प्रतिभा द्वारा दिया। आयोजकों ने विद्यालय के इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

      सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। इसके लिए छात्रों को विद्यालय में अलग से विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

News Reporter
error: Content is protected !!