; आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षायें प्रारम्भ परीक्षा में आत्मविश्वास बनाये रखें छात्र- डा. जगदीश गाँधी - Namami Bharat
आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षायें प्रारम्भ परीक्षा में आत्मविश्वास बनाये रखें छात्र- डा. जगदीश गाँधी

लखनऊ, 13 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षाओं के शुभारम्भ पर सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी उच्च सफलता की कामना की, साथ ही छात्रों को परीक्षा में आत्मविश्वास बनाये रखने की सलाह दी है। छात्रों की हौसलाअफजाई करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि परीक्षा ही मनुष्य को बुलन्दियों पर पहुँचाती है। छात्रों की वर्ष भर की मेहनत अवश्य ही सुखद परिणाम लेकर आयेगा। विदित हो कि आई.एस.सी. (कक्षा-12) की परीक्षायें आज से प्रारम्भ हो गई। इस अवसर पर एक अनौपचारिक वार्ता में डा. जगदीश गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सी.एम.एस. के मेधावी छात्र बोर्ड परीक्षाओं में रिकार्डतोड़ सफलता अर्जित कर लखनऊ का गौरव पूरे देश में बढ़ायेंगे। छात्रों को संदेश देते हुए डा. गाँधी ने कहा कि प्रसन्न मन, मेहनत व लगन से परीक्षा दें, सफलता आपको अवश्य मिलेगी।इस वर्ष सी.एम.एस. के लगभग 3000 छात्र आई.एस.सी. की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं के अवसर पर सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों में बड़े उल्लासपूर्ण वातावरण में परीक्षायें सम्पन्न हुई। विगत वर्षों में आई.एस.सी. व आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षाओं में सी.एम.एस. छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अभूतपूर्व सफलता का इतिहास रचा है, जिसकी दूसरी मिसाल मिलनी मुश्किल है। वर्ष-2022 में सी.एम.एस. के 59 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर रिकार्ड कायम किया था जबकि पाँच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया था।

News Reporter
error: Content is protected !!