; उन्नाव वीडियो कांडः महिला से दुष्कर्म के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
उन्नाव वीडियो कांडः महिला से दुष्कर्म के प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

उन्नाव/गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में महिला के साथ रेप के प्रयास का वीडियो वायरल होने के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। गुरुवार की रात महिला के साथ जोर जबरदस्ती करने का वीडियो वायरल हुआ तो गंगाघाट पुलिस ने चोरी का मामला बताकर आकाश नाम के आरोपी को गुरुवार को ही जेल भेज दिया था। घटना से सकते में आए पुलिस प्रशासन ने इसकी भरपाई करने के लिए शुक्रवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। एसपी हरीश कुमार ने जानकारी दी की घटना में 7 लोग शामिल थे। तीन लोग महिला के साथ जबरदस्ती कर रहे थे और कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे थे। यह घटना कब की है यह स्पष्ट नहीं है।

अभी यह भी साबित नहीं हुआ है कि महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। मामले में एक और आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गंगाघाट थाने की पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है। एसपी ने कहा कि महिला के साथ अभद्रता करना और उसका वीडियो बनाना बहुत ही संगीन अपराध है। मामले में किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा। जिस महिला के साथ अभद्रता की गई है उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। महिला के मिलने के बाद यह साफ हो जाएगा कि आरोपियों ने उसके साथ किस घटना को अंजाम दिया।

गंगाघाट पुलिस ने घुमाया मामला

गंगा घाट थाना क्षेत्र के शाहजनी के निर्मल नगर मोहल्ले में 6 दिन पहले चोरी हुई थी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वही की एक महिला ने चोरों को पहचान लिया। महिला का भी मोबाइल चोरी हुआ था ।जब उसने चोरों से कहां की मेरा मोबाइल दे दो अन्यथा पुलिस में शिकायत करूंगी ।चोरी करने में शामिल 5 आरोपी  युवकों ने महिला को अगवा कर लिया। उसे यूकेलिप्टिस के बगीचे में खींच ले गए ।उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला आबरू बचाने के लिए लड़कों से मिन्नतें करती रही ।उन्होंने महिला को यह भी धमकी दी कि तुम्हारा वीडियो बन रहा है जो कि वायरल कर देंगे। जिससे महिला परेशान होकर रोने लगी और बोली ऐसा मत करना। वीडियो बुधवार रात वायरल कर दिया गया।

वीडियो वायरल होते ही गंगाघाट पुलिस ने एक युवक को चोरी के आरोप में दबोच कर जेल भेज दिया।   पुलिस ने मामले में धारा 147(बलवा) 354 क(सामूहिक छेड़छाड़), 323(मारपीट), 504, 506(जान से मारने की धमकी देना) और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

मामले में सात आरोपी आकाश, राहुल, विपिन, रितिक, पवन, विमल और राहुल को नामजद किया गया है। राहुल को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आकाश को पुलिस ने हाल में गिरफ्तार किया है।विमल और राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट-योगेन्द्र गौतम

News Reporter
error: Content is protected !!