
रूपेश श्रीवास्तव / अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आमरण अनशन कर रहे छावनी के पीठाधीश्वर स्वामी परमहंस को किन्नर समाज का भी समर्थन मिला है।अनशन स्थल पर पहुंचे प्रदेश की सैकड़ों किन्नरों ने परमहंस की आरती उतारकर तिलक किया और उनके समर्थन में भगवान श्री राम के जयकारे भी लगाए।इस दौरान किन्नरों ने अनशन स्थल पर नृत्य किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी दी कि संत के मांग को पूरा करें नहीं तो किन्नर की बद्दुआ मोदी को लगेगी और किन्नर की बद्दुआ कभी जाया नहीं जाती। स्वामी परमहंस का आमरण अनशन का आज पांचवा दिन है। आमरण अनशन के पांचवें दिन परमहंस का वजन 2 किलो कम हो गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अयोध्या के श्रीराम अस्पताल के डॉक्टर समय-समय पर अनशन स्थल पर पहुंच रहे हैं। भाजपा के नेता हों या फिर संत समाज सभी अनशन स्थल पर पहुंचकर या तो समर्थन कर रहे हैं या फिर उन्हें समझाने का प्रयास लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक संत से दूरी बना रखी है। वहीं अनशन कर रहे संत ने चेतवानी देते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी ने अयोध्या आकर राम मंदिर निर्माण का आश्वासन नहीं दिया तो वे जान दे देंगे। संत ने कहा कि हमें सभी का समर्थन मिल रहा है और अब किन्नर समाज का भी समर्थन मिल गया है।