
आज पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली की शुरूआत करने लिए वो मिदानपुर से मोदी ने मिशन पश्चिम बंगाल की शुरूआत की जिसमें पीएम सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे थे उसी दौरान पंडाल का एक हिस्सा गिर गया।
जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई जिसके देखने के बाद मोदी ने भाषण को बीच में ही रोक दिया और साथ ही अपनी सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों को घायलों की मदद के लिए भेजा। आपको बता दें पंडाल गिरने से लगभग 22 लोग जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषण खत्म होने के बाद पीएम खुद भी घायलों के देखने के लिए अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की साथ उनसे बातचीत भी की।
आपने भाषण के दौरान पीएम ने टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।