; चौथे अंतर्रराष्ट्रीय योग दिवस पर एन सी सी केडेट्स ने किया योगा और लिया संकल्प
चौथे अंतर्रराष्ट्रीय योग दिवस पर एन सी सी केडेट्स ने किया योगा और लिया संकल्प

पीपीगंज/ 21 जून 2018 को चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बापू इण्टर कॉलेज पीपीगंज के खेल ग्राउंड पर 46 यूपी बटालियन एन सी सी सी के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल जोगिन्द्र कुमार के निर्देशन में तथा सूबेदार नारायण सिंह लेफ्टिनेंट संजय कुमार सिंह एवं संजय कुमार यादव द्वारा 10 जून से 18 जून तक 10 दिवसीय कुशल प्रशिक्षण के बाद आज 21 जून को प्रातः सात बजे से योग का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें 245 पुरुष केडेट्स एवं 15 महिला केडेट्स ने प्रतिभाग किया।  

जिसमें एस ए जे इण्टर कॉलेज महराजगंज जे एन बी जंगल अगही किसान इण्टर कॉलेज ठाकुर नगर एवं बापू इण्टर कॉलेज पीपीगंज के केडेट्स ने प्रतिभाग किया योग के समापन पर केडिट्स ने यह शपथ लिया कि हमें हमारे मन को हमेशा सन्तुलित रखना है इसी में ही हमारा आत्मविकास समाया हुआ है।

योगा

इस अवसर पर बापू इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मदन मोहन प्रसाद गोंड उपस्थित रहे योगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेल प्रशिक्षक अरविंद यादव आनंद अभयनन्दन संदीप आयुष अंकित यादव सविता पूजा पाण्डेय का योगा के कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा लेफ्टिनेंट संजय सिंह ने योगा के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वास्थ्य और निरोग रहने के लिए पूरे वर्ष नित्य योग करने की अपील किया।

News Reporter
error: Content is protected !!