; सरकारी केंद्रों पर गेहूं खरीद में आई तेजी 1975 प्रति कुंतल के हिसाब से मिल रहा पैसा
सरकारी केंद्रों पर गेहूं खरीद में आई तेजी 1975 प्रति कुंतल के हिसाब से मिल रहा पैसा

जनपद सिद्धार्थनगर के सहकारी समित गौरा अलीदापुर में गेहूं खरीद में आई तेजी किसान बिचौलियों की हाथ ना बेच कर सीधे सरकारी क्रय केंद्र पर अपना फसल बेच रहे हैं। आपको बताते चलें कि सहकारी समिति गौरा अलीदापुर में अब तक 9186 कुंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है जिसमें 139 काश्तकारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है और वही 90 काश्तकारों के खाते में गेहूं का समर्थन मूल्य पहुंच चुका है लगभग 50 किसानों के पैसे अभी बाकी हैं जो कुछ ही दिन में उनके खाते में पहुंच जाएंगे। वही केंद्र के लिपिक जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि अबकी बार हमें 15000 हजार कुंटल गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला हुआ है। और जो हम जल्द ही पूरा कर लेंगे।

वही काश्तकारों से बात की गई तो काश्तकारों ने बताया कि यहां केंद्र पर 1975 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से पैसा मिल रहा है। जो पैसा सीधे हमारे खाते में आ रहा है। और अगर इसी तरह से सभी सेंटरों पर खरीद होती है तो किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा और सरकार की यह जो योजना है बहुत ही कारगर साबित होगी। अब हमें बिचौलियों के हाथ अपनी फसल को नहीं बेचना पड़ेगा हम सीधे सरकारी केंद्र पर अपनी फसल को बेच सकते हैं जिससे हमारी आए बढ़ना तय है।

News Reporter
error: Content is protected !!