; झाँसी : गणतंत्र दिवस सुरक्षा व्यवस्था हेतु कूली और ऑटो चालकों को किया जागरूक - Namami Bharat
झाँसी :  गणतंत्र दिवस सुरक्षा व्यवस्था हेतु  कूली और ऑटो चालकों को किया जागरूक

रिपोर्ट- विवेक राजपूत झाँसी

झाँसी स्टेशन द्वारा कूली व ऑटो चालकों को इकट्ठा कर सम्मेलन लिया गया जिसमें गणतंत्र दिवस सुरक्षा व्यवस्था हेतु जरूरी बातें/सावधानियां समझाई गयीं। सभी को बताया गया कि आपको अपना कार्य करने के अतिरिक्त अपने आंख-कान खुले रखने हैं, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर नजर रखनी है, यात्रियों के साथ सहयोगी भावना रखनी है.

भारत सरकार द्वारा जारी कोरोना बचाव/यातायात/रेलवे संबंधी दिशा निर्देशों का भली-भांति पालन करना है। साथ ही साथ अतिथि देवो भवः का पाठ पढ़ाते हुए रेलवे सेक्यूरिटी हेल्प लाइन टोल फ़्री नम्बर-182 के उपयोगों को भी समझाया गया। इस मौके पर उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर, उ.नि रविन्द्र सिंह राजावत, स.उ.नि S.P. कुशवाहा व RPF/GRP स्टाफ मौजूद रहे।

News Reporter
Vikas is an avid reader who has chosen writing as a passion back then in 2015. His mastery is supplemented with the knowledge of the entire SEO strategy and community management. Skilled with Writing, Marketing, PR, management, he has played a pivotal in brand upliftment. Being a content strategist cum specialist, he devotes his maximum time to research & development. He precisely understands current content demand and delivers awe-inspiring content with the intent to bring favorable results. In his free time, he loves to watch web series and travel to hill stations.
error: Content is protected !!