
गोण्डा(उत्तर प्रदेश)सरकार द्वारा पाॅलीथीन की खरीद व बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाए जाने के बाद पालीथीन की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने जिला पंचायत सभागार में व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों, नगर पालिका एवं नगर पंचयत अध्यक्षों, वार्ड मेम्बरों तथा अधिकारियों व शहर के मानिन्द लोगों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि अगले तीन-चार दिनों में पाॅलीथीन के स्टाकिस्ट जिन्होने माल डम्प कर रखा है वे माल वापसी की व्यवस्था कर लें तथा फुटकर दुकानदार तत्काल निर्धारित मानक के नीचे की पाॅलीथीन बेचना अथवा ग्राहकों को उनमें सामान देना बन्द कर दें। उन्होन स्पष्ट चेतावनी दी है कि जनहित में सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का अनुपालन न करने वाले चाहे वे थोक या फुटकर व्यापारी हों अथवा आम नागरिक सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार 18 जुलाई की शाम को नगर के इनकैन चैराहे से चारों दिशाओं में जिलाधिकारी द्वारा टीमें रवाना की जाएगीं जो दुकानों के सामने जाकर दुकानदारों की दुकान में मौजूद पाॅलीथीन प्रशासन को वापस कर देने की अपील करेगें। इसके बाद प्रशासन छापेमारी की कार्यवाही शुरू कर देगा और दुकान में प्रतिबन्धित मानक की पाॅलीथीन मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने नगर के सम्भ्रान्त जनों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, स्कूलों के प्रबन्धकों, स्वयं सेवी संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों का सहयोग मांगा है और अपील किया है कि वे सब पाॅलीथीन के प्रयोग न किए जाने के लिए जनजारूकता में सहयोग करें तथा लोगों को पाॅलीथीन प्रयोग न करने तथा बाजार में सामान लेने जाते समय थैला ले जाने के लिए प्रेरित करें। उन्होने अुनरोध किया कि लोगों को पाॅलीथीन से होने वाले गम्भीर नुकसानों के बारे में बताएं तथा पाॅलीथीन प्रयोग न करने के लिए संकल्प दिलाएं। बैठक में ही डीएम ने चारों तहसीलों के एसडीएम से अपील किया कि वे अपनी-अपनी तहसीलों में पाॅलीथीन पर लगाए गए प्रतिबन्ध के निर्णय को पूरी सख्ती से लागू कराएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह, एडीएम रत्नाकर मिश्र, एसडीएम सदर नन्हे लाल, एसडीएम करनैलगंज गुलाम सरवर, एसडीएम मनकापुर बी0के प्रसाद, सीओ सिटी ब्रम्ह सिंह, बीएसए आर0के0 वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी वर्मा, पसरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव सिंह, करनैलगंज नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन, पूर्वचेयरमैन गोण्डा कमरूद्दीन, अखिल व्यापार मण्डल के भूपेन्द्र आर्य, रंगेश अग्रवाल, सुरेन्द्र गुलाटी सहित वार्डों के सभासदगण मौजूद रहे।